हाथियार के साथ एक अंतरराज्यीय लुटेरा को हंसडीहा पुलिस ने दबोचा

हाथियार के साथ एक अंतरराज्यीय  लुटेरा को हंसडीहा पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट_रमेश कुमार

दुमका/हंसडीहा

बीते मगंलवार को हंसडीहा पुलिस ने गस्ती के दौरान में दो लुटेरों में से एक को धर दबोचा।

बता दें कि  मंगलवार को हंसडीहा पुलिस द्वारा  दिन के करीब 3 बजे रूटीन गस्ती के दरमियान हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग के कुरमाहाट के समीप हंसडीहा की ओर से नोनीहाट की तरफ एक बिना नंबर प्लेट का काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में काफी तेजी से गुजरती नजर आई।

जिससे संदेह होने पर पुलिस गस्ती ने उसका पीछा करते हुए कुरमाहट कुंजी रेलवे स्टेशन के समीप ओवरटेक कर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया।

तभी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूदकर खेत की तरफ भागने लगा एवं मोटरसाइकिल चालक गाड़ी को तेजी से भगाकर नोनीहाट की ओर फरार हो  गया।

खेत की ओर भाग रहे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया।  पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक कुमार उर्फ पांडू, बौसी, बांका ( बिहार)  का बताया।

परंतु गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दोनों काफी अच्छे दोस्त एवं दोनों दोस्त मिलकर हथियार का भय दिखाकर लोगों को लूटपाट के इरादे से दोनों एक एक कट्टा और गोली लेकर सुनसान जगह( कुरमाहाट कुंजी रेलवे स्टेशन ) के आसपास घूम रहे थे।जिसे पुलिस ने किसी बड़ी वारदात होने से पहले ही पकड़ लिया। 

जांच के दौरान अभियुक्त  अभिषेक कुमार उर्फ पांडु  से पुलिस ने दो पीस .315 बोर का 8MM जिंदा गोली, एक लोहे का देसी कट्टा, एक विवो कंपनी का आसमानी नीला रंग का मोबाइल, और एक ब्लू रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल फ़ोन बरामद भी किया।

इस तरह हँसडीहा पुलिस की सक्रियता से भविष्य में होने वाली एक बड़ी घटना को रोका गया। इस संबंध में थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक आकृष्ट अमन के लिखित आवेदन के आधार पर हंसडीहा थाना ने शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अंकित किया गया।

वोही फरार अभियुक्त का  अंकित यादव,उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-घनश्याम यादव, ग्राम-बरमसिया, थाना- बौसी, जिला-बांका ( बिहार) का बतााया गया है। 

टीम में शामिल सदस्य:-

पुलिस निरीक्षक संजय सुमन, हंसडीहा प्रभाग, पुलिस अवर निरीक्षक( थाना प्रभारी) आकृष्ट अमन,पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार पासवान, चौकीदार मनोहर तत्वा ,चौकीदार जेम्स टूडू ,सरकारी चा0/आ0 अरविंद कुमार। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?