सखी मंडल की महिलाएं मतदान के प्रति गोष्टी तथा रैली कर किया मतदाता को जागरूक
सखी मंडल की महिलाएं मतदान के प्रति गोष्टी तथा रैली कर किया मतदाता को जागरूक
रिपोर्ट_ रमेश कुमार
दुमका
जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न गांव में JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में एवं संबंधित कलस्टर कर्मी के सहयोग से आज 120 ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा हाथ में पोस्टर लिए गोष्टी (बैठक) तथा गली गली घूम घूम कर रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इसी क्रम में JSLPS प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा की प्रखंड के सभी पंचायत के अलग-अलग गांव में झारखंड राज्य आजीविका मिशन राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन के आदेशानुसार शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु ग्राम संगठन सखी मंडल के द्वारा विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुरुष महिला तथा युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के मायने भी समझाएं जा रहे हैं पोस्टर बैनर्स को लेकर रैली, सखी मंडल की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी तरीके के माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को मत की महत्ता बताई जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से अपनी नजदीकी मतदान केंद्र पर 27/05/2022 को जाकर वोट करने की भी अपील की जा रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा मतदान से संबंधित सभी सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं। दुमका जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के निर्देश पर जिले के समस्त प्रखंड अंतर्गत गठित महिला संगठन पूरी सक्रियता के साथ मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट