पोड़ैयाहाट में मतदान के दौरान बूथ संख्या 290 मध्य विद्यालय कस्तूरी से बैलट बाक्स उठा लिए जाने के मामले को लेकर पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित दामोदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि एक आरोपी एक दामोदर यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। 0
जहां से कल उसे न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया। अन्य 18 नामजद व्यक्तियों को पुलिस तलाश कर एक रही है, जबकि 10 अज्ञात व्यक्तियों के नाम से प्राथमिकी दर्ज की गई ,है। दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार दामोदर यादव के अतिरिक्त रंजन यादव, महेंद्र यादव, गुंजन यादव, धीरन यादव, नंदकिशोर यादव, प्रदीप यादव, भागवत यादव, भीम यादव, देव नारायण यादव, सुमरीत यादव, विष्णु यादव, देव नारायण यादव, भागवत सिंह, मनोज सिंह, बबलू मंडल, कालीचरण बास्की का नाम शामिल है। पुलिस अन्य आरोपितों की छापेमारी में पुलिस जुट गई है।
प्रथम चरण मतदान के दौरान शनिवार को कस्तूरी पंचायत अंतर्गत कस्तूरी पंचायत भवन में मतदान केंद्र संख्या 290 में पंचायत चुनाव का मतदान हो रहा था। इस बीच असामाजिक तत्वों ने मतदान केंद्र घुसकर मतदान पेटी को लेकर बाहर निकाल कर तोड़फोड़ की। अंदर बैलट पेपर को भी फाड़ कर फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पहुंचकर बैलट बाक्स को बरामद किया और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया था।
इसके बाद मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह के आवेदन पर थाना में 18 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक अभियुक्त दामोदर यादव की गिरफ्तारी हुई है। बाकी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।