मतपेटी लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी,मतदान कल

_मतपेटी लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी,मतदान कल

_बाजार समिति, पाकुड़ में बनाएं गए डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कर्मी

_त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में पाकुड़ प्रखंड में शनिवार को होना है चुनाव

_मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर में डटे रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री वरुण रंजन, डीडीसी मो० शाहिद अख्तर व अन्य वरीय पदाधिकारी

पाकुड़  शुक्रवार

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022*के तहत शनिवार को जिले के पाकुड़ प्रखंड में (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए) मतदान डाले जाएंगे। इसको लेकर निर्वाचन क्षेत्र के कुल 561 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों के बीच बाजार समिति पाकुड़ में बने डिस्पैच सेंटर से मतपेटी/मतदान सामग्री उपलब्धकराया गया।

मतपेटी/सामग्री प्राप्त कर मतदानकर्मी अपने – अपने दल के साथ पाकुड़ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। सभी मतदान कर्मी आज बनाएं गए कलस्टर पर आवासन करेंगे,शनिवार तड़के संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना होंगे।

मतपेटी/चुनाव सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट/मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान आदि पहुंचने लगे थे। कर्मियों ने अपने – अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर मतपेटी/चुनाव सामग्री प्राप्त किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े – छोटे वाहनों से कलस्टर/मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।

मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर पर *जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, एसडीओ श्री हरिबंश पंडित* आदि डटे रहें। अपनी देख – रेख में सभी मतदान कर्मियों को कलस्टर/मतदान केंद्र के लिए रवाना किया। इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता श्रीमती मंजु रानी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गा झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री ऋषि राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, गोपनीय प्रभारी श्री रणवीर कुमार, जिला खेलकूद पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार एवं विभिन्न कोषांगों के प्रभारी आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें।

*561 मतदान दल हुए रवाना*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से कुल 561 मतदान दलों को विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को भी प्रखंड स्तरीय कलस्टर भेजा गया। जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा। कलस्टर में आवासन करने वाले मतदान कर्मियों को शनिवार तड़के संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।

*प्रथम चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में 307 अतिसंवेदनशील, 225 संवेदनशील एवं 29 सामान्य मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।*

*1,89,538 मतदाता करेंगे मतदान*

प्रथम चरण के तहत पाकुड़ प्रखंड में होने वाले निर्वाचन में कुल 1 लाख 89 हजार 538 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 94,566 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 94,972 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?