राशन दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दुमका सांसद

राशन दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दुमका सांसद

रिपोर्ट_ रमेश कुमार

रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत अंतर्गत पूर्णिया गांव में जागृति महिला स्वयं सहायता समूह पूर्णिया के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की राशन दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दुमका सांसद सुनील सोरेन।

सांसद ने जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें स्टॉक पंजी, वितरण पंजी का जांच किया गया। तथा लाभुकों से पूछा गया कि राशन कम तो नहीं मिलता है, जिसपर लाभुकों के द्वारा बताया गया कि राशन की मात्रा सही मिलती है।

साथ ही सांसद सुनील सोरेन ने  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कर्मा देवी, हेमा देवी, उरशीला किस्कू, कांति टूडू,मिश्री मांझी, को मुफ्त राशन का वितरण कराया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ नवल किशोर मांझी, ओम कुमार साह, सोनालाल राय, नंदकिशोर मांझी, चंदन मांझी, जनार्दन मांझी, प्रमोद कुमार आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?