रामनवमी के शुभ अवसर पर भक्तों ने निकाला जुलूस
रामनवमी के शुभ अवसर पर भक्तों ने निकाला जुलूस
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका
रामनवमी के शुभ अवसर पर घर घर श्रद्धा भाव व विधि विधान से पूजन के साथ महावीर पताका फहराया गया। इस मौके पर पुराना बस स्टैंड वह बंदा अखाड़ा और चांदनी चौक अवस्थी बजरंगबली मंदिर पर सार्वजनिक पूजन कर ध्वजा रोपण किया गया।
इधर नोनीहाट सार्वजनिक अखाड़ा समिति की ओर से जुलूस के साथ-साथ बजरंग बली की प्रतिमा निकाली गई जय बजरंगबली जय श्री राम जय जय कार के साथ जुलूस भदवारी से नोनीहाट बाजार होते हुए नोनीहाट के सभी मोहल्ले से गुजरते हुए जगह जगह पर अखाड़ा जमा कर लाठी भाला तलवार गधा का का हैरतअंगेज कला कौशल का प्रदर्शन किया गया।
रामनवमी जुलूस की व्यवस्था को लेकर हंसडीहा प्रशासन उत्तम पासवान अपने दल बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुलूस के साथ साथ चलते नजर आए।
रामनवमी पूजन व्यवस्था को लेकर राजा कुमार सुभाष राय गोलू महाराजा सॉकेट गुलशन शैलेश अकाश राहुल सचिन नंद गोपाल रंजन ललित राहुल प्रह्लाद अरुण वगैरह सक्रिय भूमिका निभाई ।