किश्तवार को लेकर पंजवारा उच्च विधालय में हुई आमसभा

किश्तवार को लेकर पंजवारा उच्च विधालय में हुई आमसभा

ब्रजेश राठौर

पंजवारा/बांका

बाराहाट प्रखण्ड के भू सर्वेक्षण शिविर संख्या 3 के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अंकिता कुमारी के निर्देश पर प्लस उच्च विद्यालय पंजवारा में सोमवार को किश्तवार की प्रक्रिया को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया।

इसमें मुखिया भोला पासवान की मौजूदगी में पंजवारा के विशेष सर्वेक्षण अमीन अनुज कुमार एवं कानूनगो शमशाद आलम ने किश्तवार की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए रैयतों को बताया कि राजस्व गांव पंजवारा में किश्तवार की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई है ।

जिसमें रैयतों के प्लॉट पर पहुंचकर जमीन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । मौके पर उपस्थित रैयतों के जमीन से जुड़े समस्याओं का समाधान सुझाया गया।

मौके पर ग्रामीण विजय जायसवाल, वीरन दास,बसंती देवी, अतुल भगत ,प्रमोद ठाकुर ,ललन यादव, संतोष भगत, राम कैलाश भगत, भवेश चौबे , विजय भगत, महेश दास, नीरज साह, घनश्याम दास , मुन्ना दास सहित कई अन्य रैयत मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?