सक्रिय महिलाओं को दिया गया तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण
सक्रिय महिलाओं को दिया गया तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण
रिपोर्ट: रमेश कुमार
दुमक।
जरमुंडी प्रखंड के पंचायत कार्यालय नोनीहाट में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा नोनीहाट संकुल संगठन के अंतर्गत राजासिमरिया, भालकी, नोनीहाट, पेटसार तथा ठेकचाघोंगा पंचायत के कुल 30 सक्रिय महिलाओं को दिनांक 13/03/22 से दिनांक 15/3/22 तक नोनीहाट पंचायत भवन में गैर आवासीय समूह संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें जेएसएलपीएस के बीपीएम वरुण शर्मा द्वारा बताया गया कि यह महिलाएं 2 से 3 गावो में 1 ग्राम संगठन के अंतर्गत सभी समूह का देखरेख करती है।
जिसमें सात प्रकार का पंजी लिखने का तथा आजीविका से संबंधित जानकारी इस प्रशिक्षण में दिया गया, जो यह दीदी जाकर अपने बुक कीपर को प्रशिक्षण देकर समूह को संचालन करवाने में तथा गांव के सभी दीदियों को आर्थिक एवं सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने का काम करती है।
इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में तथा प्रशिक्षक के रूप में संकुल संगठन के आईपीआरपी पिंटू शर्मा एवं सामुदायिक समन्वयक टिंकू कुमार मंडल ने मुख्य रूप से उपस्थित रहे।