घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष
घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बाॅका।
धोरैया प्रखंड के रणगांव पंचायत के वार्ड संख्या 9 अंतर्गत परड़िया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत एक पखवाड़ा पूर्व निर्मित सड़क की गुणवत्ता सवालों के घेरे में हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के कार्य में घटिया गुणवत्ता के सीमेंट आदि के इस्तेमाल किया गया है जो धूल बन कर सड़क पर जमा हो गई है जिससे उन्हें परेशानी होती है और सड़क निर्माण के बाद एक दिन भी ठेकेदार द्वारा सड़क पर पानी नही दिया गया।
ग्रामीण भोला नाथ सिंह, हरिवंश राय, प्रदीप कुमार सिंह, डूबन राय, देवेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण राय, बुच्ची देवी,श्यामवती देवी,सरिता देवी, चंदेशरी देवी आदि का कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है।
एवं 2017-18 में जिला परिषद कोटे से निर्मित पीसीसी सड़क पर ही इस सड़क को बनाया गया है।एवं घटिया सीमेंट के इस्तेमाल से सड़क उखड़नी शुरू हो गई है।वहीं सड़क निर्माण का कार्य भी निर्माणाधीन अवस्था में ही है।