जेएसएलपीएस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

जेएसएलपीएस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

रिपोर्ट_ रमेश कुमार

दुमका / नोनीहाट

संकुल संगठन अध्यक्ष ने कहा एक सबल और शिक्षित समाज के निर्माण में बेटियों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण नोनीहाट आजीविका महिला संकुल संगठन के सभी महिलाओं के द्वारा मिलकर महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सखी मंडल के दीदियों द्वारा स्वागत गीत तथा कैडर के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नोनीहाट के शाखा प्रबंधक  वंदना देवी उपस्थित रहीं।

शाखा प्रबंधक वंदना देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी मंडल को इतना सशक्त और प्रशिक्षित किया गया है कि यह लोग अपने पति के साथ मिलकर आजीविका को बढ़ाने में काफी सहयोग कर रही है और बैंक में भी अब महिलाओं का जत्था ज्यादा देखने को मिलता है पहले यह लोग घर से बाहर नहीं निकलती थी, वही संकुल समन्वयक टिंकू कुमार मंडल ने कहा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बेटियों को शिक्षा से वंचित रखना जैसी कुरीतियों को खत्म करने के उद्देश्य से समाज के अंतिम व्यक्ति को अपनी सोच व नजरिया बदलने की आवश्यकता है,अपने-अपने घरों से दहेज कुप्रथा को खत्म करने की शुरुआत करें।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर दहेज कूप्रथा व कन्या भ्रूण हत्या को लेकर महिलाओं द्वारा नाटक भी किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम में संकुल संगठन अध्यक्ष विनीता देवी ने कहा कि 08 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर पिछले वर्ष से इस मुहिम को चलाया जा रहा है, ताकि समाज में बेटियों के प्रति कुरीतियों को दूर किया जा सके। समाज में कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बेटियों को शिक्षा से वंचित रखना जैसी कुरीतियों के अलावा महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रुप से सशक्त बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति को अपनी सोच व नजरिया बदलने की आवश्यकता है, यूँ तो 08 मार्च ही नहीं पूरे वर्ष समानता का अधिकार बेटियों को मिलना चाहिए।

कार्यक्रम में संकुल संगठन के लेखापाल मेलेश्री हांसदा तथा आईपीआरपी पिंटू शर्मा द्वारा पूरे 1 वर्ष के संकुल संगठन के आय व्यय एवं लाभ तथा वित्तीय जानकारी दिया गया | इसके बाद कलस्टर के 5 ग्राम संगठन तथा एक उत्पादक समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पांच महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उसे भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संकुल संगठन के 40 केडर तथा 500 महिलाएं उपस्थित रहे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?