ऐजिस एकेडमी ट्रस्ट द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया
ऐजिस एकेडमी ट्रस्ट द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया
ब्रजेश राठौर
बांका/पंजवारा
रविवार को धोरैया प्रखंड के महुआ कचराती में ऐजिस एकेडमी ट्रस्ट का सेमिनार का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट के सचिव भास्कर गिरी के नेतृत्व में मुख्य अधिकारी के साथ साथ 50 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।
संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रखंड, जिला तथा राज्य में संगठन को मजबूत करना । सभा में मुख्य रूप से संगठन की सेवाओं पर विशेष चर्चा की गई जिसमें आत्म – सुरक्षा, नारी सशक्तीकरण, योगा, प्राकृतिक चिकित्सा, पर्यावरण, खेल, कृषि एवं प्राकृतिक जीवन शैली। संगठन अपने उद्देश हेतु सारे सेवाओं को ज़न – ज़न तक पहुंचाने हेतु तत्पर है ।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं संगठन के सदस्यों द्वारा निम्नलिखित मुद्दाओं पर चर्चा की गई
ग्रामीण क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण देना
जिला स्तर सभी विद्यालयों में योग एवं आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण देना प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लड़कियों को आत्म सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित करना
प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, महामारी, भूकंप जैसे परिस्तिथियों पर उपस्थित होकर राहत दिलाना.
.कृषि क्षेत्रों में जैविक खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना एवं सहयोग करना
कौशल विकास योजना के तहत युवा एवं युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ना पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रतिवर्ष 11000 वृक्षारोपण करने संकल्प लिया गया है।
छात्रों के लिए स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत माइंड ट्रेनिंग एवं अपने हुनर के विकास के लिए कार्य करना.
इस बैठक मै अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह
सचिव भास्कर गिरी
सुरेन्द्र कुमार अविकांत गोस्वामी रविकांत गोस्वामी रुद्रा अभि सिंह सोनाली कुमारी, मीनू कुमारी, रुपिन गोस्वामी, प्रशांत गोस्वामी, आदित्य गोस्वामी, संजीत गोस्वामी, वीना देवी सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थे ।