दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार करने मेंसेंट्रल बैंक नोनीहाट में ग्राहकों में काटा बवाल
दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार करने मेंसेंट्रल बैंक नोनीहाट में ग्राहकों में काटा बवाल
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका/हंसडीहा/नोनीहाट
शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नोनीहाट में बैंक के ग्राहकों ने जमकर बवाल काटा। बैंक कर्मचारी के अभद्र व्यवहार तथा ऋण माफी में अवैध वसूली को लेकर विकलांग विधवा एवं वृद्धा जन कल्याण मोर्चा प्रखंड जरमुंडी के द्वारा नोनीहाट बाजार से सेंट्रल बैंक नोनीहाट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
विकलांग विधवा एवं वृद्धा जनकल्याण प्रखंड अध्यक्ष जरमुंडी प्रियदर्शी कुमार सिंह शाखा प्रबंधक तथा बैंक कर्मी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि शाखा प्रबंधक कुशल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार तथा सफाई कर्मी प्रियंका कुमारी दिव्यांगों से अभद्र व्यवहार करते हैं।
तथा बताया कि कई ग्राहकों को कृषि ऋण माफी के एवज में अवैध वसूली करते हैं। कई ग्रराहकों को उसके बैंक खाता में पैसा रहने के बावजूद बैंक कर्मी यह बोलकर लौटा देते हैं कि खाते में पैसा नहीं है।
उपरोक्त सभी बातों को लेकर जन कल्याण मोर्चा के द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने लगे घटना की जानकारी जैसे हंसडीहा थाना को मिली हंसडीहा थाना से थाना प्रभारी आकृष्ट अमन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद शोरगुल शांत कराया गया।
थाना प्रभारी मैं दोनों पक्षों को थाना बुलाकर समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। शाखा प्रबंधक कुशल कुमार गुप्ता ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि कमी को दूर करेंगे तथा भविष्य में दोबारा इस प्रकार का घटना नहीं होगी। मोर्चा में मुख्य रूप से प्रियदर्शी कुमार सिंह, शिव पूजन कुमार, तथा मोर्चा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।