विशेष टीम गठित कर विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
विशेष टीम गठित कर विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
गोपीकांदर/
गोपीकांदर प्रखंड अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांव के प्रगति कार्य एवम पूर्ण कार्यों को जिला अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, की मौजूदगी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार झा, के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
जिसमें टायंजोर पंचायत के ग्राम सिदपहाड़ी में कल्याण विभाग द्वारा निर्मित दीपकालीन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद सिंह को सुचारू रूप से विद्यालय चलाने की हिदायत दी गई ,और सिदपहाड़ी पहाड़िया टोला में पेयजल से संबंधित समस्या का जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए वहीं पूर्ण रूप से तैयार आंगनवाड़ी केंद्र का भी बाल विकास पदाधिकारी गीता बसरा की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया।
जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र का स्थिति संतोषजनक पाया गया। सुरजूडीह पंचायत अंतर्गत बड़ापाथर में मनरेगा द्वारा निर्मित प्रगति कार्य तालाब का भी निरीक्षण किया गया जिसमें कार्य से संबंधित मेट मंजू बास्की से कार्य में लगे मजदूर की भागीदारी पूछी गई।
वही ग्राम टायंजोर में प्रखंड की सबसे बड़ी कार्डधारी लक्षित जन वितरण प्रणाली जिसमे चार सो चोरासी कार्डधारियों की कर्य की विवरण की जानकारी दुकानदार हरि नारायण मंडल से ली गई एवं दुकान को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दी गई।
निरीक्षण टीम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार प्रणब, रोजगार सेवक कालिदास किस्कू, सुरजुडीह पंचायत सचिव आनंद कुमार सिंह, कनीय अभियंता मनोज मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि लखीचंद मंडल ,ज्योतिष बास्की सहित ग्राम सिदपहाड़ी के जितनी महारानी, लखी महारानी, फुल मुनि महारानी, सुमी महारानी, शांति महारानी, लक्ष्मी महारानी,समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।