रामगढ़ प्रखंड के बॉस्को जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी को किया जप्त
रामगढ़ प्रखंड के बॉस्को जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी को किया जप्त
दुमका।
मंगलवार को वन विभाग टीम नोनीहाट के द्वारा अवैध लकड़ी को जप्त किया गया। नोनीहाट में पेड़ों की अवैध कटाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
लकड़ी माफिया के द्वारा हरे भरे पेड़ों को काटकर कीमती लकड़ी को पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचा जा रहा है।
वन कर्मी ने बताया कि रामगढ़ प्रखंड के बॉस्को जंगल के समीप से पेड़ को काटकर बैलगाड़ी में लोड कर ले जाया जा रहा था, तभी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर 16पीस सिंमर लकड़ी, आरा एक पीस, कुल्हाड़ी दो पीस, रस्सा और एक बैलगाड़ी को जप्त कर लिया।
तथा बैलगाड़ी चालक को पकड़कर वन विभाग की टीम के द्वारा नोनीहाट से वन विभाग दुमका को सुपुर्द किया गया।पेड़ों की कटाई पर विभाग रोक लगाने में शिथिल दिख रही है।
वनपाल धीरज दास के नेतृत्व मे छापेमारी कर लकड़ी जब्त किया गया।छापेमारी में मुख्य रूप से सुरेश रंजन( वंरक्षी ), बासुकी नाथ चतुर्वेदी ( वंरक्षी ), अमित अग्रवाल( वंरक्षी ), विनीत झा ( वंरक्षी ), धनंजय यादव, बरनार्ड मरांडी, सुबल मुर्मू, वन समिति के महेंद्र राय, पानेशल टुडू, कमलेश कुमार, कमल कुमार, बाबूजी टू डू लक्ष्मण मांझी मंटू देवी हादसा आदि शामिल रहे।