सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर गांव-गांव में छात्रों के बीच नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान चलाया गया

सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर गांव-गांव में छात्रों के बीच नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान चलाया गया

रिपोर्ट_रमेश कुमार

दुमका

रविवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संचालक लतीफ अंसारी ने गांव-गांव में जाकर पूजा पंडाल में आए लोगों को बताया कि विद्या के बिना मानव पुच्छ-दिशाहीन पशुतुल्य है।

कहा कि विद्या के लिए सरस्वती की आराधना होती है। ऐसे मंगल – अवसर पर कहीं-कहीं भद्दे गीतों एवं विसर्जन के दौरान नशाखोरी का प्रचलन निन्दनीय है। ऐसे में हमारे समाज के प्रबुद्ध वर्ग , समाजसेवी , जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि छात्रों को सही मार्गदर्शन करें।

 

वैसे यदि देवी की कृपा हुई तो हमारे समाज के बच्चे कालिदास की तरह विश्ववंद्य भी हो सकते हैं। साथ ही यदि ये मति फेर दें ,तो कैकेयी की भांति अजस पिटारी भी बन सकते हैं।

नशा मुक्ति अभियान

अभियान में लतीफ अंसारी ने साइकिल से विभिन्न  गांव का दौरा कर नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?