गोपीकांदर प्रखंड में नो ज्योति क्लब गोपीकंदर में दिखा सरस्वती पूजा की,धूम

गोपीकांदर प्रखंड में नो ज्योति क्लब गोपीकंदर में दिखा सरस्वती पूजा की,धूम

 गोपीकांदर/दुमका।

 वसंत पंचमी की शुभ अवसर शनिवार को गोपीकांदर प्रखंड के शिव ,पार्वती ,मंदिर के प्रांगण में पुराना कचहरी भवन के पास बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती का पूजा पंडित जी के द्वारा किया गया! खरौनी बाजार, दलदली, टायंजोर, कुशचिरा, कारूडीह, कालीपहाड़ी, तरनी, खेड़ीबाडी पहाड़िया टोला ,गोपीकांदर सहित दर्जनों गांवों में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित कर पंडित पुरोहितों के द्वारा मंत्रों का उच्चारण कर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया गया।

तथा हवन-पूजन और आरती के साथ प्रसाद का वितरण लोगों के बीच किया गया। मान्यता है कि सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती प्राकट्य हुई थी।

इसी वजह से ज्ञान के उपासक सभी लोग वसंत पंचमी के दिन अपनी आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। पूजा का कुछ मुख्य नजारा गोपीकांदर दुर्गा परिसर में गोपीकांदर के नव ज्योति क्लब के द्वारा मां की प्रतिमा स्थापित कर पंडित ओम प्रकाश मिस्र के द्वारा विधि वत तरह से पूजा की गई। सरस्वती पूजा में बच्चों के बीच काभी उत्साह देखा।

बच्चे एवं बच्चियों डीजे के धुन पर थिरकते हुए देखा गया। मौके पर लखन भंडारी, अशोक पाल, राहुल राय, सुबल पाल, सुमित चांद, सुबल मंडल, निताई कुमार दास, विष्णू दास, राजा दास राहुल दास,

राजेश मंडल, अभिमन्यु देहरी, सरवन कुमार , बप्पी चांद , विजय देहरी, पवन मंडल, मिलन मंडल , शशि पाल , भीम ठाकुर , सहित दर्जनों पूजा कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?