पंजवारा में वार्ड क्रियान्वयन समिति का चुनाव रहा हंगामेदार,आनंद शंकर बने वार्ड 3 के सचिव
पंजवारा में वार्ड क्रियान्वयन समिति का चुनाव रहा हंगामेदार,आनंद शंकर बने वार्ड 3 के सचिव
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बाॅका।
मंगलवार को पंजवारा पंचायत के वार्ड संख्या एक ,दो और तीन में आयोजित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के चुनाव के लिए आयोजित वार्ड सभा हंगामेदार रही।
जहां हंगामे की वजह से वार्ड एक एवं वार्ड दो की बैठक बिना किसी नतीजे के स्थगित हो गई। वहीं वार्ड तीन में भारी हंगामे के बाद पहुँची स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में आनंद शंकर को वार्ड सचिव चुना गया।
सुबह सबसे पहले पंजवारा पंचायत के वार्ड नंबर एक के वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन के लिए चुनाव का आरंभ हुआ।
जिसमें प्रखंड से चुनाव के लिए अधिकृत तकनीकी सहायक संतोष दास एवं वार्ड सदस्य की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई। हालांकि हंगामे की वजह से वार्ड संख्या एक में चुनाव प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। वहीं वार्ड संख्या 2 में भी वार्ड सचिव पद के एक उम्मीदवार एवं वार्ड सदस्य के बीच हुए विवाद की वजह से वार्ड सभा की बैठक बिना किसी निर्णय के ही समाप्त हो गई।
जिसमें वार्ड सचिव पद के एक उम्मीदवार ने वार्ड सदस्य पर मनमानी का आरोप लगाया।
जबकि वार्ड संख्या 3 में पर्यवेक्षक तकनीकी पदाधिकारी संतोष दास की मौजूदगी में वार्ड सदस्य पार्वती देवी एवं वार्ड सभा के सदस्यों के बीच आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्रियान्वयन समिति के सचिव पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच तू तू मैं मैं हो गई। जिसमें एक पक्ष से जुटे लोग वहां से उठकर चले गए।
इस बीच सूचना पर वहां पहुंचे पंजवारा थाना में पदस्थापित एसआई विपिन कुमार की मौजूदगी में पुनः चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें आनंद शंकर वार्ड सचिव चुने गए। वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों की गैरमौजूदगी में मनमाने तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया गया है।