गोड्डा पुलिस के जवान ने किया ईमानदारी का मिसाल कायम
गोड्डा पुलिस के जवान ने किया ईमानदारी का मिसाल कायम
गोड्डा।
आम जनता के बीच में जो पुलिस के प्रति आम धारणाएं विकसित है की पुलिस हर मामले जनता के बीच अपनी छवि बिगाड़ चुकी है।
मगर कुछ ऐसे भी पुलिस वाले होते है जिनके कार्य मनवाता के लिए मिसाल बन जाती है।
वहीं आज गोड्डा पुलिस के एक जवान ने भी मानवता का मिसाल पेश किया है जो गोड्डा पुलिस के लिए एक और मिशाल बन गया। बता दें कि गोड्डा पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात राजदेव मांझी को शनिवार को एक पर्स पड़ा मिला, जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ पैसे और कुछ जरूरी कागजात थे।
जिसके बाद उन्होंंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स के मालिक को कॉल कर थाने में आकर पर्स को वापस ले जाने को कहा। साथ हि इसकी सूचना भाजपा नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा को दिया।
जिसके बाद गोड्डा पुलिस के इस जवान के कार्य पर भाजपा नगर अध्यक्ष गप्पु सिन्हा ने कहा कि यह उन लोगो के लिए करारा जवाब है जो पुलिस प्रशासन को रिश्वत के नाम पर बदनाम करते है।
वहीं गप्पू सिन्हा ने प्रशासन से पुलिस कर्मी राजदेव मांझी को पुरुस्कृत करने कि गुहार लगाई है। तथा हवलदार राजदेव मांझी को उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं भी दिया।
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के पुलिस कर्मचारी अगर हर जगह हो तो लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.