जनप्रतिनिधि हुए फेल तो, युवा साहित्यकार ने कराया समुचित इलाज

जनप्रतिनिधि फेल, युवा साहित्यकार ने कराया समुचित इलाज

रिर्पोट_रमेश कुमार

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत राजा बाजार के निवासी गौरी देवी (30), पति कुंदन दास पिछले 1 साल से अल्सर से पीड़ित थी। अत्यंत निर्धन रहने की वजह से अपना इलाज करा पाने में असमर्थ थी।

निलोत्पल मृणाल
निलोत्पल मृणाल

पति कुंदन कुमार ने कई बार जनप्रतिनिधियों को भी इस बात से अवगत कराया कि पिछले 1 साल से उसकी पत्नी बीमार है | परंतु जनप्रतिनिधियों के द्वारा केवल आश्वासन ही मिला, दो बार अपनी बीमार पत्नी को लेकर रांची रिम्स भी गए लेकिन इलाज नहीं करवा पाए।

वही जैसे ही युवा साहित्यकार एवं लेखक निलोत्पल मृणाल को इसकी जानकारी मिली, निलोत्पल मृणाल एक सकारात्मक पहल करते हुए बीमार गौरी देवी को लेकर दुमका20-1-2022 गए तथा दुमका में डॉ शशि सिंह, तुषार ज्योति, राज किशोर सिंह एवं गुड्डू जी से मिलकर इलाज हेतु अनुरोध किया।

अनुरोध पर डॉ शशि सिंह के द्वारा गौरी देवी का ऑपरेशन 21-1-2022 को किया गया ।अब वे स्वस्थ हैं। साथ ही निलोत्पल मृणाल ने डॉ शशि सिंह, डॉक्टर तुषार ज्योति, डॉ राज किशोर सिंह, गुड्डू जी का आभार व्यक्त किया । गौरी देवी के पति कुंदन दास ने बताया कि पत्नी को बीमार देख कर हम सब काफी चिंतित थे ।

निलोत्पल मृणाल कोलकाता से आकर सुबह 10:00 बजे बीमार गौरी देवी को देखने के लिए अपने मित्र के साथ उनके घर गए और पति कुंदन दास को बुलाकर उनके पत्नी का समाचार पूछे और बोले आगे भी किसी तरह का अगर कोई कष्ट होता हो तो आप मुझे बताएं के नीलोत्पल मृणाल के द्वारा जिस प्रकार का हमें सहयोग मिल पाया, हम निलोत्पल मृणाल को हम अपने और हमारे सभी समस्त परिवार के तरफ से धन्यवाद देते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?