बचत खाता नही खोलने पर CLF के दीदियों ने शाखा प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
गोपीकांदर/दुमका।
गोपीकांदर आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यकारिणी समिति बैठक (द्वितीय) सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। बैठक का अध्यक्षता सरोजनी हेम्ब्रम (अध्यक्ष) द्वारा किया गया, उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया जैसे – ग्राम संगठन से बचत वापसी, नया ऋण स्वीकृति, ऋण वापसी, संकुल संगठन के आय-व्यय, संकुल संगठन के वार्षिक ऑडिट, पेट्रोल सब्सिडी योजना, मतदाता दिवस, नव गठित सखी मंडल/ग्राम संगठनों का बचत खाता खोलना, बैंक लिंकेज आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। संकुल संगठन के अध्यक्ष सरोजनी हेम्ब्रम द्वारा सभी एजेंडों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जितने भी सखी मंडल के परिवारों में मोटर साइकिल है वे पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं एवं इसके लिए संकुल के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे सभी गांव स्तर में इन योजनाओं का प्रसार प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाने में मदद करेंगे। अध्यक्ष दीदी द्वारा नव गठित सखी मंडल/ग्राम संगठनों का बचत खाता नही खुलने और बैंक लिंकेज कार्य मे कोई प्रगति नही दिखने पर रोष जताया कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2022 तक गोपीकांदर कलस्टर में सभी योग्य परिवारों को समूह से जोड़कर आच्छादित करना है और उन्हें सरकार द्वारा दिये जा रहे आर्थिक सहायता का लाभ दिला सके किंतु सखी मंडल/ग्राम संगठनों का बचत खाता नही खुलने की स्तिथि में योजनाओं का लाभ दिलाना संभव नहीं है, जिसको लेकर संकुल कार्यकर्ता सोम मोहली द्वारा बताया कि SBI गोपीकांदर में कुल 28 नए सखी मंडल का बचत खाता खोलने हेतु आवेदन और कुल 36 बैंक लिंकेज आवेदन कई दिन/महीने पहले ही जमा किया गया है, और शाखा प्रबंधक से लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है परंतु शाखा प्रबंधक प्रत्येक बार प्रोसेस में है बोलकर बातों को टाल दिया करता है, और कार्य ज्यों का त्यों लम्बित ही रह जाता है। इस सम्बंध में संकुल संगठन के अध्यक्ष दीदी द्वारा लेखापाल को निर्देश दिया कि ब्रांच मैनेजर के नाम से एक पत्र निर्गत किया जाए और निर्गत किए गए पत्र को अध्यक्ष दीदी स्वयं और संकुल संगठन के कुछ दीदियों के साथ बैंक जाकर शाखा प्रबंधक को एक आवेदन सौंपा जिसमें यह लिखा गया है कि सखी मंडल/ग्राम संगठन का बचत खाता और बैंक लिंकेज ऋण अभिलंब 1 सप्ताह के अंदर में निष्पादन किया जाए। बैठक में उपस्थित – सभी 14 ग्राम संगठन के पदाधिकारी, सभी सक्रिय महिला (कार्यकर्ता), संकुल के लेखपाल – रेखा कुमारी, iPRP – सोम मोहली, कारमेला मुर्मू, रीता हेम्ब्रम, मंजू देवी, अनिता देवी, बैंक सखी – निशा कुमारी, अन्य सखी मंडल की दीदियां उपस्थित रहे।