मंत्री हफीजुल हसन ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नुतन आदमकद प्रतिमा का अनावरण
मंत्री हफीजुल हसन ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नुतन आदमकद प्रतिमा का अनावरण
_पर्यटन विभाग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा: मंत्री हफीजुल हसन
माधुपुर।
सुबे के अल्पसंख्याक कल्याण, कला संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य,पर्यटन, एवं निबंधन विभाग मंत्री हफीजुल हसन द्वारा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करों के प्रखंड मुख्यालय में 5.करोड़ 30 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कर्मचारी आवास निर्माण तथा प्रखण्ड परिसर का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
वहीं करण बाजार में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके नए प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मैं बचपन से ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति हूं।
कहा की मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं मेरा जो पूर्वज है इसी करों गांव में कपड़ा बेचता था क्योंकि यहां पर बहुत बड़ा हटिया लगता था। यहीं से उठकर उन लोग पिपरा गांव गए।नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान क्रांतिकारी एवं देश भक्त थे। उनके बलिदान को देशवासी कभी नहीं भुला सकेंगे।
उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी वह काबिले तारीफ थी एवं वे शहीद हो गए। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भुला सकते हैं। आज उनके द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चल कर देश की सेवा में जुटने की जरूरत है तभी देश और आगे बढ़ सकता है। अभी आप देखें आपके अधिकार आपकी सरकार के द्वारा जो भी 60 वर्ष के लोग है उसे पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया।
Also Read-पंजवारा पुलिस ने चलाया मास्क जाँच अभियान , 28 लोगों से वसूला जुर्माना
26 जनवरी से जिसके पास कार्ड धारी है उसे हमारी सरकार ने महीने में 10 लीटर पेट्रोल देगी जिसका सब्सिडी उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा इसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा किया जाएगा।कहां की करो प्रखंड में विकास कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। बहुत ही जल्द नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पर्यटन विभाग से भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा एवं उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
Also Read-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया 1 करोड़ 40 लाख से बनने वाले सड़क का शिलान्यास
इसके लिए जल्द ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों को प्राक्कलन बनाने के लिए करो भेजा जाएगा साथ ही करनेस्वर मंदिर में गेट का काम जो अधूरा है उसे भी पूरा किया जाएगा साथ ही कीचड़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए करो बाजार में नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने वज्रपात से मरने वाले दो परिजनों को 4लाख का चेक दिया एवं एक ट्राई साइकिल वितरण किया।
Also Read- 140 बोतल देसी शराब के साथ आँटो चालक गिरफ्तार *
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे अजीत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कंगलु मरांडी, भागीरथ गोस्वामी, प्रह्लाद दास,राम मोहन चौधरी, ललन सिंह, मीडिया प्रभारी समीर आलम, गुलाम अशरफ, उर्फ राजू पलटन सिंह, अभिजीत कुमार, बिल्टू दे, शशि प्रकाश सिंह, ऋषिकेश सिंह, आशीष अचार मुकेश रवानी जितेंद्र यादव, मिट्ठू सिंह, मुन्ना रवानी, इदरीस अंसारी, अजीज, सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे।