विधायक दिनेश मरांडी ने 97 लाख  लागत से बनने वाले सड़क का किया शिलान्यास 

विधायक दिनेश मरांडी ने 97 लाख  लागत से बनने वाले सड़क का किया शिलान्यास 

गोपीकांदर।

लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोपीकांदर के गोपीकांदर- पाकुड़िया पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग पर महेशपुर के वर्तमान विधायक स्टीफन मरांडी के पैतृक गांव बड़ा पत्थर से खेरबानी तक (तीन किलोमीटर)का सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक दिनेश मरांडी द्वारा शिलान्यास किया गया।

माननीय विधायक को स्थानीय जनता द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत गान एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं विधायक ने पूरी विधिवत नियम से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर सड़क का शिलान्यास किया।

उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि लगभग 20 साल पहले जनता की जरूरतों को संज्ञान लेते हुए वर्तमान विधायक स्वर्गीय साईमन मरांडी,के ग्रामीण विकास विभाग को अनुशंसा किए गए अधूरे कार्य पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इस जर्जर सड़क को ग्रामीणों की सुविधा के लिए वर्तमान सरकार जनता की जरूरतों को संज्ञान में लेकर हर क्षेत्र में विकास की प्राथमिकता देते हुए यह जरूरी योजनाएं ला रही है और हम हमेशा जनता की सेवा के लिए तात्पर्य है।

यह सड़क लगभग ₹97लाख की लागत से बन रही है। यह सड़क के बन जाने से जरूरतमंद जनताओं के लिए यह सड़क जिला मुख्यालय का सफर की दूरी को कम किया जा सकता है।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखीचंद मंडल, केंद्रीय समिति सदस्य अमित भगत, हराधन पाल, ज्योतिष बास्की, मिडिया प्रभारी,निजु मंडल , ओशक मंडल, बिजय गुप्ता,आकाश कुमार,अगस्टिन हांसदा, एलियास सोरेन ,जर्मन मरांडी सहित बड़ा पत्थर के अनेको ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?