गोड्डा में 10 ग्राम बाउनसुगर के साथ छह व्यक्ति गिरफ्तार

गोड्डा में 10 ग्राम बाउनसुगर के साथ छह व्यक्ति गिरफ्तार

गोड्डा।

गोड्डा पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर ब्राउनसुगर तस्करी में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में 10 ग्राम बाउनसुगर भी बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपित नगर परिषद क्षेत्र के रहने वाले हैं.

प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. एसपी वाइएस रमेश ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लंबे समय से बिहार के आरा से ब्राउनसुगर लाकर गोड्डा जिला में खपाया जा रहा था.

यहां ब्राउनसुगर की तस्करी गुपचुप तरीके से की जा रही थी. कुछ माह पहले पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. टीम गठित कर मामले की तफ्तीश की जा रही थी.

26 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छह व्यक्ति गोड्डा से आरा ब्राउनसुगर खरीदने के लिए जा रहे हैं जिसे गोडडा शहर में खपाया जाएगा. सभी तस्कर 27 दिसंबर को ब्राउनसुगर लेकर पटना से ट्रेन के माध्यम से जसीडीह होते हुए गोड्डा पहुंचेंगे.

सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह जसीडीह से आ रही बस की चेङ्क्षकग कराई गई. चेङ्क्षकग के दौरान तस्करी में संलिप्त छह व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसमें चपरासी मुहल्ला निवासी सुमित कुमार झा, विशाल कुमार यादव, गुंजन कुमार मंडल, कुंदन कुमार मंडल व निशु खान और महावीर नगर निवासी बादल कुमार साह को गिरफ्तार किया गया.

तलासी के दौरान इनके पास से 10 ग्राम ब्राउनसुगर, एल्यूमिनियम फायल, चाकू आदि बरामद हुआ. सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ आनंद मोहन ङ्क्षसह के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय, मुफस्सिल थाना प्रभारी अरूण कुमार, मुफस्सिल थाना के जमादार पंकज कुमार, जमादार उषा कुमारी, तकनीकी शाखा के आरक्षी निशांत कुमार, सुरज कुमार आदि टीम में शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?