विद्युत आपूर्ति में अनियमितता से लोग परेशान
विद्युत आपूर्ति में अनियमितता से लोग परेशान
गोड्डा।
डुमरिया पंचायत स्थित 33/11 केवी लक्ष्मी कित्ता विद्युत सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति करीब एक पखवाड़े से बदतर हो गई है. चौबीस घंटे में महज दस से बारह घंटे ही बिजली मिल रही है.
इस सब स्टेशन के तीन फीडर क्रमश: डुमरिया, मोतिया तथा सिकटिया से सैकड़ों गांव के हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति की जाती है. लेकिन वर्तमान समय में शाम होते ही घंटों बिजली गुल होना अब दिनचर्या बन गई है.
गौरतलब हो कि लक्ष्मीकित्ता सब स्टेशन से विद्युत की आपूर्ति पिछले माह के अंत में शुरू की गई थी. जहां उपभोक्ताओं को इस बात की खुशी थी, कि अब उन्हें बेहतर बिजली मिलेगी. लेकिन जल्द ही उनका सपना टूट गया. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.
मोतिया के नरोत्तम चौधरी का कहना है कि सभी के घरों में इनवर्टर नहीं है, ऐसे में शाम होते ही बिजली कट जाने से उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. वही डुमरिया के किसान अनिल झा, नंदलाल पाठक, रंजन ठाकुर, रामविलास रजक आदि का कहना है कि उन्हें अपने खेतों की पटवन के लिए महंगे दर पर डीजल खरीद कर फसल की सिचाई करना पड़ रहा है.
सिकटिया फीडर से जुड़े पकड़िया निवासी मृत्युंजय यादव, कौशल यादव, पंकज यादव आदि का कहना है कि ठंड के मौसम में भी बिजली की किल्लत हो रही है. इससे बेहतर बिजली की आपूर्ति गोड्डा सब स्टेशन से होती थी. उन्हें कम से कम 18 से 20 घंटे बिजली तो मिलती थी.
इधर लक्ष्मीकित्ता सब स्टेशन में मौजूद एसबीओ राजीव दास, लाइनमैन मृत्युंजय यादव का कहना है कि पथरगामा स्थित पावर ग्रिड से उन्हें लोडशेडिग के कारण महज एक मेगावाट बिजली मिलती है. जिसके कारण उन्हें तीनों फीडर में क्रमश: 45-45 मिनट करके रोटेशन के तहत बिजली की सप्लाई करनी पढ़ती है.
इनकी माने तो यदि पीक आवर में दो मेगावाट बिजली लक्ष्मीकित्ता को मिले तो दो फीडर को आसानी से चलाया जा सकता है.
___________________________________
बिजली की किल्लत एसएलडीसी के कारण हो रही है. सप्लाई रोजाना बढ़ते -घटते रहती है. लक्ष्मीकित्ता को पिक आवर में एक मेगावाट बिजली मिल रही है.
– प्रदीप प्रजापति, कनीय अभियंता, विधुत विभाग, गोड्डा