गढ़ी लूटकांड में संलिप्त चार आरोपित गिरफ्तार
गढ़ी लूटकांड में संलिप्त चार आरोपित गिरफ्तार
गोड्डा।
हनवारा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 14 दिसंबर को हनवारा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में शराब दुकान से 1,37,000 हजार रुपये लूट डकैती का उद्भेदन कर लिया गया है.
महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लूटकांड में शामिल चार मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य तीन आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिरफ्तार चारों आरोपित भागलपुर जिला के नवगछिया थाना के पकरा गांव के रहने वाले है. गिरफ्तार आरोपितों में बिपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार व अंकित कुमार का नाम शामिल है. वहीं लूट में शामिल पंकज कुमार, गोलू उर्फ प्रिस कुमार व अमर कुमार फरार चल रहे है.
एसडीपीओ ने बताया कि गढ़ी गांव स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में सात की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 1,37,000 रुपये लूट लिया था. मोबाइल और सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ लेते गए थे. शराब दुकान संचालक चंद्रशेखर महतो ने घटना के बाद हनवारा थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले की पड़ताल की जा रही थी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकरा गांव में सघन छापामारी कर चारों अभियुक्त को गिरफ्तार किया. घटना को अंजाम देने के लिए आए आटो को जब्त कर लिया गया है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक महागामा प्रभाग बाबूराम भगत, हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, बलबड्डा थाना प्रभारी राजूलाल स्वांसी, पुअनि मुकेश कुमार उपाध्याय, पुअनि राजेन्द्र महतो, महागामा थाना प्रभारी उमेश मोदी एवं सअनि विजय कुमार राम आदि शामिल थे.