दिवंगत पारा शिक्षक कंचन दास का तृतीय शहादत दिवस मनाया गया
दिवंगत पारा शिक्षक कंचन दास का तृतीय शहादत दिवस मनाया गया
रिपोर्ट: रमेश कुमार
दुमका/नोनीहाट
रानी सोनावती ग्रीन पार्क स्टेडियम नोनीहाट में गुरुवार को झारखंड प्रदेश शिक्षक संघर्ष के द्वारा दिवंगत पारा शिक्षक कंचन दास की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप मे मनाया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड प्रदेश अनुबंध कर्मचारी अध्यक्ष विक्रांत ज्योति ने बताया कि कंचन दास एक आदर्श पारा शिक्षक थे, और सब शिक्षकों के बीच बहुत ही अच्छे से पेश आते थे.
तथा इस शहादत दिवस हम लोग हर वर्ष इसी प्रकार मनाएंगे और कंचन को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.
साथ ही सभी शिक्षकों ने कैंडल मार्च लेकर पूरे बाजार भ्रमण हुए उनके घर के समीप जमा होकर सभी पारा शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन व्रत धारण रखा.
मौके श्री ज्योति ने यह भी बताया कि कंचन दास की प्रतिमा अगले साल तक नोनीहाट में स्थापित की जाएगी, वोही शिक्षकों ने अपने शहीद साथी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हरे कृष्ण जी, प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, देवघर जिला सचिव, दुमका जिला सचिव दुर्गा चरण जी,
संजय दुबे जी, अजीत जी, किशोर जी, पवन जी, रूपेश कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, तपन कुमार, कन्हैया कुमार, ललन झा, आदि नोनीहाट के तमाम पारा शिक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.