पलामू में सात नकसली गिरफ्तार
पलामू में सात नकसली गिरफ्तार
पलामू।
झारखंड के पलामू जिले में आज नकसल विरोधी अभियान में भूमिगत नक्सल संगठन ‘ झारखंड जनमुक्ति परिषद ( जेजेएमपी) के सात नकसली गिरफ्तार किए गए हैं. उक्त बात की पुष्टि करते हुए लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूट्टी ने बताया कि, जेजेएमपी के नक्सलियों ने पांकी थानान्तर्गत खजूरी गांव में इकठ्ठे होकर किसी नक्सल घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी विशेष पुलिस दल ने उन्हें घेर कर दबोच लिया.
उन्होंने बताया कि, नक्सलियों के पास से हथियार वगैरह बरामद नहीं है, लेकिन उनकी विभिन्न कांडों में पहले से तलाश थी. टूटी ने बताया कि, गिरफ्तार नक्सलियों से फिलहाल पूछताछ हो रही है. इनसे विशेष जानकारी मिलने की उम्मीद है.
गिरफ्तारी शाम को हुई है. उल्लेखनीय है कि, कल ही जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थानेदारों को नक्सल उन्मूलन के विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे और मंगलवार को उक्त गिरफ्तारी हुई.