पोड़ैयाहाट थानेदार निलंबित
GODDA PORAIYAHAT : जिले के पोड़ैयाहाट थाना में बालू माफिया के इशारे पर कुछ ग्रामीणों पर दुर्भावना से की गई प्राथमिकी थानेदार को महंगी पड़ गई है। एसपी वाइएस रमेश ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पोड़ैयाहाट के थानेदार गजेश कुमार को निलंबित कर दिया है.
पथरगामा के ASI संतोष कुमार यादव को पोड़ैयाहाट का थानेदार बनाया गया है. वहीं पोड़ैयाहाट के मामले में एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक के स्पष्टीकरण का इंतजार किया जा रहा है.
दरअसल पूरा मामला बालू के अवैध कारोबार व अवैध डंपिग से जुड़ा हुआ है। पोड़ैयाहाट के एक प्रभावशाली बालू माफिया ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अवैध बालू खनन परिवहन व डंपिग के विरुद्ध आवाज उठाने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करवा दी थी.
पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सहित संबंधित वरीय पदाधिकारियों की ओर से इस मामले की जानकारी एसपी को नहीं दी गई। इसकी शिकायत एसपी तक पहुंची तो जांच शुरू हुई.
बीते रविवार को एसपी ने पोड़ैयाहाट थाना जाकर मामले की जांच की थी और दर्ज प्राथमिकी का अवलोकन किया था। प्रथम दष्टया प्राथमिकी को लेकर दुर्भावना की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस कप्तान एक्शन में आ गए.
थानेदार के स्पष्टीकरण से असंतुष्ट एसपी ने गजेश कुमार को निलंबित कर दिया। इधर इस तरह की प्राथमिकी से पोड़ैयाहाट पुलिस की किरकिरी होने लगी थी। एसपी ने द प्राथमिकी की जांच कर इसमें पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
मालूम हो कि पोड़ैयाहाट के शिवनगर व आसपास के इलाकों में बालू का अवैध खनन व परिवहन के साथ ही एक जगह बालू की अवैध डंपिग हो रही थी। कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया तो क्षेत्र के एक बालू माफिया के इशारे पर पुलिस ग्रामीणों पर ही कार्रवाई शुरू कर दी जिससे लोगों की पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ गई।