गोड्डा दुमका की वन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर 10 लाख की लकड़ी कि जब्त
Proyaihat Godda : मंगलवार को दुमका गोड्डा सीमावर्ती क्षेत्र में गोड्डा व दुमका वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कि गई। इस दरमियान सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में डंप कर कर रखी गई करीब दस लाख रुपये की साल-सखुआ लकड़ी को बरामद किया है.
जब्त लकड़ी को छह ट्रैक्टर व एक कैंपर वैन में लादकर वन कार्यालय लाया गया। लकड़ी तस्करों पर यह अब तक बड़ी कार्रवाई है। वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दुर्गम जंगल से तस्करी के लिए डंप की गई साल लकड़ी को बरामद कर अब धंधेबाजों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की तैयारी शुरू कर दी है.
जब्त लकड़ी की कीमत करीब दस लाख रुपये से अधिक बताई जाती है। इसे गोड्डा जिला के परगोडीह व दुमका के रायडीह व दामोडीह जंगल से जब्त किया गया है। यह इलाका दुमका-गोड्डा का सीमावर्ती इलाका है.
जब्त लकड़ी में चार ट्रैक्टर गोड्डा वन विभाग में रखा गया। वहीं दो ट्रैक्टर व एक कैंपर वैन की लकड़ी दुमका वन विभाग अपने साथ ले गया। कार्रवाई में दुमका डीएफओ अभिरूप सिन्हा और गोड्डा के रेंजर संजय कुमार संयुक्त रूप से शामिल थे। वहीं सुसनी कैंप के एसएसबी जवानों ने छापेमारी में अहम सहयोग दिया.
वनाधिकारियों ने बताया कि दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर उक्त जंगलों से साल लकड़ी काट कर डंप करते हैं। रात के अंधेरे में उसे टपाया जाता है.
वन विभाग की ओर से लकड़ी तस्करी पर हुई कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप है। वन विभाग की टीम ने आरोपितों को चिन्हित कर लिया है। रेंजर संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर सभी तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.