कोरोना से मौत के मामले में अनुग्रह राशि नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया मामला
कोरोना से मौत के मामले में अनुग्रह राशि नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया मामला
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका।
पंजावरा: क्षेत्र के लौढिया खुर्द पंचायत के रामदेवकित्ता गांव निवासी रितेश कुमार ने सोमवार को पटना में आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपने पिता के कोरोना की वजह से मृत्यु के मामले में अभी तक अनुग्रह राशि नहीं मिलने का मामला उठाया.
रितेश ने मुख्यमंत्री के समक्ष बताया कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित उनके पिता की मृत्यु झारखंड के गोड्डा जिला के सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई थी. एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें झारखंड में हुई मौत का हवाला देकर बांका जिला से अनुग्रह राशि नहीं मिल पा रही है.
जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार के स्थाई निवासी के इलाज के क्रम में किसी अन्य राज्य में हुए मृत्यु पर अनुदान मिलने की बात को स्पष्ट रूप से बताया एवं इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.