Godda News: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्य काशी भव्य काशी के सपनों कि विस्तार पूर्वक दि जानकारी
_जिला उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्य काशी भव्य काशी के सपनों कि विस्तार पूर्वक दि जानकारी
_प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के समीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा 13 दिसंबर 2021 को होगा लोकार्पण
_जिले के सभी मंडल में शिवालय तथा प्रमुख मठ मंदिरों में व्यवस्थित रूप से Led projector T.V के माध्यम से 13 दिसंबर के अभूतपूर्व कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
गोड्डा।
शनिवार को जिला मुख्यलाय के मुल्लर्स टैंक के समीप भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष अजय साह सह दिव्य काशी भव्य काशी के गोड्डा जिला संयोजक के नेतृत्व में आयोजित हुई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला के महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे एवं कृष्ण कन्हैया, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती एवं गोड्डा जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी बिमंत साह के उपस्थिति में में संपन्न हुई.
जिला उपाध्यक्ष अजय साह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्य काशी भव्य काशी के सपनों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि भगवान शिव की जटा से निकली परम पावनी मांं गंगा के तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी अत्यंत ही पुरातन नगरी है.
इसे पवित्र सप्तपुरीओं में से एक माना जाता है। इस महान नगरी का जिक्र ऋग्वेद, स्कंद पुराण, रामायण एवं महाभारत और मत्स्य पुराण सहित कई ग्रंथों में मिलता है.
उन्होंने कहा कि ऐसी महान काशी की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजवाहक एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सपनों को साकार कर रहे हैं.
भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के समीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण होने जा रहा है, यह हम सबों के लिए अत्यंत ही खुशी एवं गौरव का बात है.
इसे भी पढ़ें:Godda News:जिले में बीते 24 घंटे में हुए सड़क हादसों में गई तीन लोगों की जाने
काशी में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से धर्माचार्य, साधु संत, प्रबुद्ध जन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण प्रत्यक्ष रूप से भाग ले रहे हैं. यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनोखे तादात्म्य, सामाजिक समरसता अखंडता और एकता का प्रतीक है.
भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी काशी नगरी के पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया था, वह काशी विश्वनाथ धाम के रूप में 13 दिसंबर 2021 को मूर्त रूप लेने जा रहा है.
इसको देखते हुए 13 दिसंबर 2021 को देश के सभी ज्योतिर्लिंगों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, वोही गोड्डा जिला भाजपा के 19 मंडलों में भी यह कार्यक्रम होना है, जिसमे में बड़े-बड़े धर्माचार्य साधु संत प्रभु जन और पार्टी के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। सभी मंडल में शिवालय तथा प्रमुख मठ मंदिरों में व्यवस्थित रूप से Led projector T.V माध्यम से 13 दिसंबर के अभूतपूर्व कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. जिसमें पार्टी कार्यकर्ता समेत श्रद्धालुओं, प्रबुद्ध जनों, महंत, पुजारी साधु संतों इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और उन सभी को अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित भी करेंगे. साथ ही पार्टी द्वारा 10 ,11 और 12 दिसंबर को मंदिर मठ आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके बाद 23 दिसंबर 2021 को काशी में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के कृषि वैज्ञानिक, उन्नत किसान सहित कृषि विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा सभी मंडलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जिले के सभी मंडलों पर बड़ी स्क्रीन, एलईडी टीवी और प्रोजेक्टर लगाए जाएगा जिसमें मंडल के किसान तथा कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा उपलब्धियों का पत्र भी वितरित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेपंजवारा थाना से 123 लीटर शराब विनष्टीकरण के लिए भेजा गया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सह संयोजक अजय साह जी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती जी, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे एवं कृष्ण कन्हैया , जिला कोषाध्यक्ष अनिल साह , जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह , जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भगत , भाजपा नेता बबलू सिंह उपस्थित थे.