Video:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 8 व्यक्ति घायल
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 8 व्यक्ति घायल
Dumka News, Dumka Crime News,Dumka Hansdiha News
रिपोर्ट: रमेश कुमार(नोनीहाट)
दुमका/हंसडीहा
हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट पंचायत के नोनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में प्रथम पक्ष से चार व्यक्ति घायल तथा दूसरे पक्ष से 4 व्यक्ति घायल होने की घटना प्रकाश में आई है.
बता दें कि बहुत दिनों से दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर लड़ाई चल रहा था. गुरुवार की सुबह अचानक कहा सुनी में बात बढ़ गई और दोनों पक्ष में मारपीट हुई . मारपीट में प्रथम पक्ष से पंकज यादव(31) को बाई आंख और हाथ, पैर में चोट लगी है,
दूसरा नरेश यादव(42) को हाथ तथा पैर में चोट लगी है, अनूप यादव(18) को हाथ तथा पीठ में चोट लगी है. ललिता देवी(34) को भी हाथ तथा पीठ में चोट लगी है, चारों व्यक्ति घायल है.
वहीं दूसरे पक्ष से शंकर रजक(60) नाक तथा मुंह में चोट लगी है, विमला देवी (50) सर में चोट लगी है, सुनील रजक(25) सर पर चोट, खुशबू देवी(22) सर पर चोट लगी है, दोनों पक्षों के आठ व्यक्ति घायल है.
घटना की जानकारी जैसे ही हंसडीहा थाना को मिली जिसके बाद हंसडीहा थाना से ASI मसूदन प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,
तथा घटना की जानकारी लिए और घायल व्यक्तियों को अपने पुलिस Van में बिठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गई.