ग्राम पंचायत नोनीहाट में जीपीडीपी की बैठक

ग्राम पंचायत नोनीहाट में जीपीडीपी की बैठक

रिपोर्ट: रमेश कुमार (नोनीहाट)

Dumka News
जरमुंडी प्रखंड नोनीहाट पंचायत भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना( जीपीडीपी) को लेकर बुधवार को सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नोनीहाट के मुखिया श्रीमती पूनम देवी के द्वारा किया गया.उन्होंने कहां की जीपीडीपी का मतलब सब की योजना सबका विकास करना है.

वही बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद फंटूश चौधरी ने बताया कि पहले सरकारी योजना बनती थी, उसे पंचायत में पूर्ण किया जाता  लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब योजना पंचायत की आमसभा एवं ग्राम में पारित होगा.

पंचायत स्तर पर हर समस्या का निदान किया जाएगा.वही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जरमुंडी प्रभावती संगीता सोरेन ने बताया कि हर प्रकार का समस्या का निराकरण जैसे आंगनवाड़ी, बैंक, कृषि, दिव्यांग जैसे समस्याओं का निदान किया जाएगा.

बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव चंद्रदीप किस्कू ने बताया कि सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगे.तथा कृषि में अधिक से अधिक उपजाऊ करेंगे ताकि 2022 तक अपनी उपजाऊ को दोगुना कर सकें.

जैविक खाद का उपयोग कर तथा पंक्ति वध खेती के माध्यम से अब प्रत्येक ग्रामीण अपनी मांग ग्राम सभा एवं आम सभा में रख सकता है. उस व्यक्ति की मांग को योजना में शामिल कर ली जाएगी उसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा.

सरकार उस योजना को संबंधित विभाग को भेजकर उस कार्य को पूर्ण कर आएगी.उन्होंने बताया कि पंचायत की क्या जरूरत है? वहां के लोग यह तय करेंगे कि उन्हें क्या चाहिए? उनके हिसाब से पंचायत का विकास होगा.

बैठक में उपस्थित मुखिया पूनम देवी, पंचायत सचिव चंद्रदीप किस्कू, रोजगार सेवक अमित झा, वार्ड पार्षद फंटूश चौधरी, सुधांशु मांझी, रतन चालक, मुकेश कुमार अभिषेक कुमार सिंह, कुंदन चालक, लखी चालक आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?