ग्रामीणों के समस्याओं निवारण हेतु रामगढ़ प्रखंड के भटूरिया -ए पंचायत भवन के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ आयोजन
ग्रामीणों के समस्याओं निवारण के हेतु रामगढ़ प्रखंड के भटूरिया -ए पंचायत भवन के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ आयोजन
रिर्पोट: – रमेश कुमार
दुमका /रामगढ़
ग्रामीणों के समस्याओं निवारण के हेतु रामगढ़ प्रखंड के भटूरिया -ए पंचायत भवन के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें रामगढ़ प्रखंड भटूरिया- ए पंचायत के ग्रामीणों अपनी-अपनी समस्या ले कर पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर बने अलग-अलग योजनाओं के स्टॉल पर जनता हाथों में आवेदन लेकर सम्बंधित स्टॉल पर अपनी समस्याओ का निराकरण हेतु आवेदन जमा करते दिखे,
कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन कर्ताओ का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, श्रम कार्ड,
आधार कार्ड, विद्युत विभाग, तेजस्विनी परियोजना,स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग,सहकारिता विभाग,राजस्व विभाग, बाल विकास परियोजना,मनरेगा, केसीसी सहित अन्य स्टॉल लगे थे. कार्यक्रम मे वृद्धा पेंशन का 290 आवेदन, गोद भराई 5,
राशन कार्ड 38, श्रम कार्ड 50, स्वच्छ भारत मिशन 3, धान अधिप्राप्ति निबंधन 5, प्रधानमंत्री आवास 980, मनरेगा जॉब कार्ड 66 का आवेदन प्राप्त हुआ .
साथ ही कोविड-19 टीकाकरण 90 लोगों को लगाया गया.वहीं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं जेएसएलपीएस के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को सरकार प्रायोजित तमाम कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
इस समारोह में क्षेत्रीय विधायिका सीता सोरेन तथा जेएमएम के वरिष्ठ नेता अभय सिंह पहुंचे साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ कमलेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित रहे.
क्षेत्रीय विधायिका सीता सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उनके सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन हर पंचायत स्तर पर किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है| तथा जेएमएम के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने बताया कि हेमंत सोरेन की सरकार में हर व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.