पलामू में नक्सली पर्चे बरामद होने के बाद माओवादियों के विरुद्ध तेज हुआ अभियान
पलामू में नक्सली पर्चे बरामद होने के बाद माओवादियों के विरुद्ध तेज हुआ अभियान
पलामू।
झारखंड के पलामू जिले में मनातू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा बच्चे, लङके और युवकों को संबोधित पर्चे के बरामद होने के बाद पूरे इलाके में पलामू पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है.
यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है. बरामद पर्चे में उस आयु वर्ग के लोगों से पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) में भर्ती होने के आह्वान किए गए हैं. इसके लिए, आंगनबाङी केन्द्रों, विद्यालय भवनों और पंचायत भवनों में आवेदन दिए जाने की बात लिखी है.
इस बारे में लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसपीडीओ) ए के टूटी ने बताया कि, पर्चे आज ही सुबह ‘ चक ‘ कस्बे के आसपास से बरामद हुआ है. पर्चे टंकित (टाइप ) है. करीब दो दर्जन से अधिक पर्चे जहां-तहाँ से पुलिस ने बिखरे हुए अवस्था में बरामद किया है.
कुछेक पर्चे भवनों-पेड़ों में भी चिपकाये हुए हालात में बरामद हैं. उन्होंने बताया कि, माओवादी प्रायः दो से आठ दिसम्बर तक कथित ” शहादत दिवस प्रति वर्ष मनाते हैं और उसी सिलसिले में ‘भय ‘ के वातावरण उत्पन्न करने की कोशिश में पर्चेबाजी किए हैं. टूटी ने बताया कि, अबतक के छानबीन में पता चला है कि, बाईक पर सवार होकर कोई नक्सली ने उक्त हरकत रात में की है, जिसकी खोजबीन तेज कर दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, मनातू, विशेष कर चक का इलाका शुरू से नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील रहा है. इसी के मद्देनजर वहां केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) और झारखंड आर्मस फोर्स की छावनी पिछले डेढ़ दशक से बनाई गयी है.