बीएड काउंसिलिग के दौरान युवक से साइबर ठगी
बीएड काउंसिलिग के दौरान युवक से साइबर ठगी
गोड्डा।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला बबलू कुमार बीते बुधवार को बीएड का काउंसिलिग फीस जमा करने के दौरान साइबर ठगी का शिकार हो गया है. इस घटना को लेकर पीड़ित बबलू ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस को दिए बयान में बबलू ने बताया कि काउंसिलिग के दौरान आनलाइन फीस जमा करने को फोन से कहा गया. युवक इस दौरान किसी साइबर शातिर के झांसे में आकर आईसीआईसीआई बैंक के खाते से आनलाइन फीस जमा करा दी. फीस जमा कराए जाने के बाद भी युवक का आनलाइन फीस चुकता नहीं हो पाया.
इसके बाद दोबारा फीस जमा कराया गया फिर भी फीस चुकता नही हुआ. इसके बाद युवक को साइबर ठगी का शिकार होने का अंदेशा हो गया. युवक ने खाते से पैसा निकाले जाने की सूचना अविलंब बैंक को दी
बैंक के कर्मियों द्वारा बताया गया कि खाते से धनबाद जिले के एटीएम से राशि की निकासी हो गई है. युवक ने यह भी कहा कि उसे उसने ओटीपी नंबर किसी को नहीं बताया है. फिर भी उसके खाते से किस प्रकार रुपए की निकासी कर ली गई. इस मामले में पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से अनुसंधान शुरू किया है.