Zee न्यूज़ के पत्रकार ‘सुधीर चौधरी’ को अबू धाबी के सेमीनार से बाहर निकाला UAE की राजकुमारी ने कहा “इस्लामोफोबिक’.”

Zee News journalist Sudhir Choudhary kicked out of seminar in Abu Dhabi, UAE princess calls ‘Islamophobic’.

अपने ही देश में लोगो के बीच विश्वसनीयता खोते जा रहे भारतीय मीडिया विदेशों में भी अपनी शाख खोते  जा रहे ,क्यूंकि जिस तरह से  2014 के बाद से जो मीडिया का हाल  रहा है वो किसी से छिपा नहीं है .

 

वहीं इन सब के बीच  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शाही परिवार की  राजकुमारी हेंड बिंट फैसल अल-कासिमी (हेंड अल कासिमी)  ने बड़ा बयान देते हुए भारतीय मिडिया के Zee न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी को अबू धाबी के सेमीनार से बाहर निकालते हुए   ‘इस्लामोफोबिक’ कहा है.”

 

 

राजकुमारी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 37 वर्षीय राजकुमारी हेंड अल कासिमी ने अपने ट्वीट में पत्रकार और एंकर सुधीर चौधरी की कड़ी आलोचना की हैं.

 

सुधीर को इस्लामोफोबिक बताते हुए हेंड अल कासिमी ने कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे शांतिपूर्ण देश में इस्लामोफोबिया और न’फर’त’ फैला रहे हैं.

 

राजकुमारी ने सुधीर को कहा इस्लामोफोब

 

25 से 26 नवंबर 2021 के बीच अबू धाबी में होने वाले एक सेमिनार में सुधीर की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए हेंड अल कासिमी ने उन्हें इस्लामोफोब करार दिया.  अल-कासिमी ने 20 नवंबर 2021 को किए अपने ट्वीट में कहा कि जी न्यूज़ के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी ने पिछले साल भारत में शाहीनबाग और नागरिकता वि’रोधी प्रदर्शनों को लेकर मुसलमानों के खिलाफ एक धार्मिक पूर्वाग्रह रखा था.

 

 

सुधीर ने इस दौरान मुस्लिम छात्रों और महिलाओं को निशाने पर लेते हुए कई तरह की फर्जी खबरें चलाई थी. उन्होंने कहा कि ऐसे इस्लामोफोबिया और न’फर’त फैलाने वालों व्यक्ति को अबू धाबी क्यों बुलाया जा रहा है.

 

आपको बता दें कि अबू धाबी में 25 से 26 नवंबर 2021 के बीच एक सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सुधीर चौधरी को बतौर गेस्ट बुलाया गया हैं. सेमिनार का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अबू धाबी चैप्टर द्वारा किया जा रहा है.

 

इस फीचर के एक विज्ञापन में सुधीर चौधरी की तस्वीर भी नजर आ रही हैं. इसी विज्ञापन को ट्विटर पर शेयर करते हुए राजकुमारी हेंड अल कासिमी ने ICAI को टैग करके पूछा कि वो युएई जैसे शांतिपूर्ण देश में इस्लामोफोबिया और न’फर’त क्यों ला रहे हैं. राजकुमारी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इसे अब तक हजारों रीट्वीट और लाइक प्राप्त हो चुके हैं.

 

कौन हैं राजकुमारी हेंड अल कासिमी

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में स्थित प्रभावशाली अल कासिमी परिवार से राजकुमारी हेंड बिंट फैसल अल-कासिमी शारजाह संबंध रखती है. मध्य पूर्व में उनका राजवंश सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले लोगों में से एक है.

इनके खानदान के दावे के अनुसार वो पैगंबर मुहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज हैं. बता दें कि राजकुमारी के पिता एक डॉक्टर हैं जबकि उनकी मां संयुक्त अरब अमीरात में एक स्कूल बतौर प्रिंसिपल तैनात हैं. सोशल मीडिया पर राजकुमारी अपने मुखर विचार रखने के लिया जानी जाती हैं. वो खासतौर पर इस्लामोफोबिया की निंदा करती हैं.

 

आपको बता दें कि प्रिंसेज हेंड बिंत-ए- फैसल अल कासिम के एतराज के बाद सुधीर चौधरी को सेमिनार से ड्राप कर दिया गया है. अब एंकर सुधीर चौधरी अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कार्यक्रम शामिल नहीं होंगे. वो इस कार्यक्रम में बतौर स्पीकर शामिल होने जाने वाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?