मोदी-योगी की तस्वीरों पर विपक्ष ने ली चुटकी कहा ये कैसा लोचा, आगे से शॉल पीछे से अंगोछा”,

On the pictures of Modi-Yogi, the opposition took a jibe and said, ‘How is this locha, shawl from front to back’,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो लगातार चर्चा में हैं.

इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने इस बात का जिक्र कर चुटकी ली है कि योगी के साथ चहलकदमी करते हुए एक तस्वीर में पीएम मोदी के कंधों पर शॉल दिख रही है, जबकि उसी वक्त की दूसरी तस्वीर में ऐसा नहीं है.

 

राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, ”योगी जी का जादू देखिए! आते समय शॉल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!!”

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है, ”राजभवन में 12 कैमरे से यह फोटो उतारी गई. एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है.”

 

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अपने ट्वीट में इसी बात की तरफ इशारा किया है.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा है, ”इस तस्वीर में ये कैसा लोचा. आगे से शॉल पीछे से अंगोछा.”

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?