महंगाई एवं अन्य मामलों में केंद्रीय सरकार को घेरने की तैयारी में लगी कांग्रेस
महंगाई एवं अन्य मामलों में केंद्रीय सरकार को घेरने की तैयारी में लगी कांग्रेस
गोड्डा।
बुधवार को विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा डाकबंगला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कमरतोड़ महंगाई, सरकारी कंपनियों को निजी हांथों में बेचने आदि मुद्दों पर कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान को लेकर बैठक की एवं कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिया.
इस कार्यक्रम को लेकर आगामी 24 नवंबर को कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के भी गोड्डा आने की संभावना हैं जिसकी तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस काफी जोर शोर से लगी हुई है.
Also Read- मोदी सरकार जनता को मूल मुद्दों से भटका कर महंगाई बढ़ाने में लगी हैः राजेश ठाकुर
महंगाई नोटबंदी जीएसटी एवं एफडीआई जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने के लिए आक्रमक मूड में आ चुकी है. यह बता दे के प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जो कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस को एक मजबूती मिलेगी और संगठन काफी मजबूत होगा.