मंदार पर्वत स्थित रज्जू मार्ग के खराब होने से सैलानियों को उठानी पड़ रही है,परेशानी
मंदार पर्वत स्थित रज्जू मार्ग के खराब होने से सैलानियों को उठानी पड़ रही है,परेशानी
रिर्पोट:_ ब्रजेश राठौर
बौंसी/बांका: 21 सितंबर मंदार पर्वत पर सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों शुभारंभ हुए रज्जू मार्ग विगत 10 दिनों से खराब होने के कारण बाहर से आने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों रज्जू मार्ग का उद्घाटन करने के बाद महज एक महीने के उपरांत बंद हो गया बंद होने के पीछे रज्जू मार्ग में इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी खराबी होने की बात कही जा रही है. जानकारों ने बताया कि रज्जू मार्ग में ड्राइव पाइनल के खराब होने से विगत कुछ दिनों से रज्जू मार्ग बंद पड़ा हुआ है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया छठ के मौके पर बांका क्षेत्र के विधायक रामनारायण मंडल के द्वारा छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे.उन्हें जब इसकी सूचना मिली तब उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रज्जू मार्ग की मरम्मती करवा कर फिर से इसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया की रज्जू मार्ग के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के द्वारा रज्जू मार्ग का खराब पड़ा हुआ ड्राईव पाइनल को लगाने के बाद फिर से शुरू किया जाएगा. ज्ञात हो कि एक महीने में ही रज्जू मार्ग से लगभग 8 लाख रुपए की कमाई हुई है.
मंदार शिखर पर लगने वाला यह बिहार का दूसरा रज्जू मार्ग है इससे पहले राजगीर में बहुत समय पहले से ही एक सौ सीटर के रज्जू मार्ग का परिचालन राजगीर में हो रहा था.उसके बाद फिर से वहां 18 केवीन का 8 सीटर वाला रज्जू मार्ग फिर से निर्माण करवाया गया। जबकि जानकारों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की राजगीर शिखर की ऊंचाई 525 मीटर और मंदार पर्वत शिखर की ऊंचाई 725 मीटर होने के बावजूद भी मंदार शिखर को अभी तक अनदेखा किया जा रहा था.
इसमें मुख्य भूमिका रेल राज्य मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह का बहुत बड़ा योगदान है.उनके द्वारा ही 2004 में उस समय के उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को लाकर बौंसी क्षेत्र में मंदार महोत्सव का प्रचलन शुरू करवाया था.और लोगों को यहां राजकीय मेले का सपना भी उन्हीं के द्वारा दिखाया गया था।जो 2014 में सुबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा शिलान्यास करने के बाद यहां रज्जू मार्ग लगाने का सपना साकार हो पाया.
सही मायने में यह कहां जाए कि स्वर्गीय दिग्विजय सिंह को मंदार शिखर पर रज्जू मार्ग लगने के बाद सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है.