प्रधानमंत्री आवास लाभुक से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने की सीधी बात
प्रधानमंत्री आवास लाभुक से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने की सीधी बात
भारत सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की लाभुक आरती देवी से सीधी बात की और अधूरा आवास को जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया.
विशेष प्रतिनिधि ने नगर परिषद को निर्देश दिया कि वह एक महिला लाभुक से सीधी बात करेंगे. शहरी आवासीय योजना के सिटी मैनेजर सुमित प्रशांत सोरेन इसके लिए शहर के राखाबनी में रहने वाली आरती देवी का चयन किया और उनके घर जाकर प्रतिनिधि से बात कराई.
करीब 15 मिनट तक चली बातचीत में प्रतिनिधि ने परिवार के बारे में पूछा। आरती ने बताया कि उनके पति रोहित पंडित बिजली वायरिग का काम करते हैं। एक बच्ची संत तेरेसा स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। वर्ष 20 में ही उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ था। किसी तरह ढलाई तक काम पूरा किया है. केवल प्लास्टर होना बाकी है.
प्रतिनिधि के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि आवास मिलने से पहले किसी तरह टूटे घर में गुजर बसर करते थे. आवास मिलने के बाद रहने की सारी समस्या का समाधान हो गया। अब अपना घर कहने में अच्छा लगता है. बताया कि कोरोना की वजह से पति की आय कम हो जाने की वजह से समय पर आवास पूर्ण नहीं हो सका.
प्रतिनिधि ने आरती से कहा कि समय पर आवास को जरूर पूरा कर लें. इस पर आरती ने विश्वास दिलाया कि एक माह के अंदर बचा हुआ काम पूरा हो जाएगा। मौके पर मृणाल यादव, राज अभिषेक, रामकृष्ण मंडल व रंजीत मंडल आदि मौजूद थे.