नेम निष्ठा से हुआ खरना , अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
नेम निष्ठा से हुआ खरना , अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
गोड्डा।
गोड्डा लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। जबकि गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर इस महापर्व को संपन्न किया जायेगा। इसको लेकर मंगलवार को पूरी नेम-निष्ठा के साथ खरना अनुष्ठान संपन्न किया गया। इसके तहत रसिया, खीर, पकवान आदि प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर और छठी मैया को अर्पित किया गया एवं पूजन स्थल पर ही दूध का अर्घ्य दिया गया। पिछले कई दिनों से छठ पर्व को लेकर तैयारी की जा रही थी। जिला मुख्यालय के कझिया नदी तट घाट, राजकचहरी सरोवर, शिवपुर सरोवर, मूलर्स टैंक, गोढ़ी तालाब, कन्हवारा घाट आदि की साफ सफाई नगर परिषद प्रशासन सहित विभिन्न पूजा समितियों ने अपने स्तर से कराई।
ललमटिया :- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर लोहंडिया बाजार, ललमटिया, बसडीहा, सिमरा गांव में छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंगलवार की शाम छठ व्रती खरना करने के बाद बुधवार की संध्या छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य देंगे। मेहरमा: चार दिवसीय नेम निष्ठा का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन मंगलवार को व्रतियों द्वारा निर्जला उपवास में रखकर संध्या समय स्नान ध्यान कर स्वयं रसिया-रोटी व खीर पकवान आदि का प्रसाद बनाकर उसे भगवान सूर्य को अर्पित करने के पश्चात ग्रहण किया गया। इस दौरान अपने करीबी व पड़ोसियों के घर भी प्रसाद का वितरण किया गया। पर्व के तीसरे दिन बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न तालाबों, सरोवरों में बने छठ घाटों पर पहुंचकर विभिन्न प्रकार के पूजा सामग्री से सजे सूप डाला के साथ अस्ताचलगामी व गुरुवार की सुबह को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। छठ पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के छठ घाटों की साफ सफाई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसके अलावा बुधासन, बाजितपुर, सिघाड़ी, मेहरमा,कसवा, मैनाचक, सूरनी,डोय, बलबडडा, अमौर सुखाड़ी शंकरपुर आदि गांव के छठ घाटों को ग्रामीण युवाओं द्वारा साफ सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पर्व को लेकर शहर से लेकर गांव तक भक्ति व उत्साह का माहौल है। लोगों के घरों से छठ गीत की गूंज सुनाई दे रही है।
पथरगामा : पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के तमाम गांवों में लोक आस्था का पर्व महापर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गई है। हाट बाजारों में महापर्व को लेकर छठ व्रतियों की ओर से सामानों की खरीदारी की गई एवं मंगलवार की देर शाम खरना किया गया। प्रखंड की सापिन नदी, सुंदर नदी सहित पोखर तालाब व अन्य जगहों पर सफाई करते हुए पूजा समितियों की ओर से प्रशासन को पूरा सहयोग दिया गया। वहीं छठ महापर्व में सामानों की कीमतों में दिनों दिन इजाफा होने से लोगों में परेशानी भी देखी गई। व्रतियों ने खरना कर इस पर्व को धारण किया।
पोडै़याहाट: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पोडै़याहाट प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा समिति द्वारा घाट की साफ-सफाई एवं सजावट की गई। पोडै़याहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित चीर नदी में पुराना बाजार एवं गुड़मेश्वर नाथ धाम के पास विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया।
महागामा : महागामा नगर पंचायत की ओर से महागामा के विभिन्न छठ घाटों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई। वहीं लोगों ने कहा कि छठ घाट पर स्ट्रीट लाइट लग जाने से आने जाने वाले श्रद्धालुओं व छठी व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।