चापाकल के जलनिकासी के विवाद में वृद्धा का सर फोड़ा
चापाकल के जलनिकासी के विवाद में वृद्धा का सर फोड़ा
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका।
शनिवार पंजवारा थाना क्षेत्र के चंडीडीह गाँव मे चापाकल के जलनिकासी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें महिला गुजरी देवी उम्र 80 वर्ष गंभीर रूप से घायल गई। जिसको आनन फानन में परिजनों ने हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुँचाया। जहाँ घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया ।घटना को लेकर घायल महिला के पुत्र गैना लैया पिता स्वर्गीय मलहारी लैया ने अपने पड़ोसी गोलडन लैया, पिता नरेश लैया, मुन्ना लैया, नरेश लैया पिता तिलौकि लैया ,उमया देवी ,सोनिया देवी के विरूद्ध पंजवारा थाना मे आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि चापाकल से पानी निकासी के विवाद में सभी लोग मेरी बूढी माँ के साथ गाली गलोज करने लगे और लाठी छ्ड़ से मारपीट कर सर फोड़ दिया। आवेदन देते हुये उचित कार्रवाई करने को मांग की।