टूटी पटरी से गुजरने वाली थी दुमका – गोड्डा पैसेंजर, ऐनमौके पर रोका
टूटी पटरी से गुजरने वाली थी दुमका – गोड्डा पैसेंजर, ऐनमौके पर रोका
दुमका।
दीपावली के पर्व हंसडीहा में बड़ा रेल हादसा टल गया, जब टूट पटरी से गुजरने जा रही दुमका-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन को ऐनमौके पर रोक दिया गया। पटरी मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो सका। इस दौरान तकरीबन चार घंटे ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।
सनद रहे बुधवार को पटरी की जांच के लिए निकले गैंगमैन ठाकुर सोरेन की निगाह दुमका-हंसडीहा रेलखंड पर कुरमाहाट हाल्ट और नोनीहाट स्टेशन के बीच पोल संख्या 88/89 के बीच टूटी पटरी पर पड़ी, उसने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इस वक्त सुबह के सात बज रहे थे। दुमका-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन के आने का भी समय हो गया था।
बिना कोई देर करते हुए गैंगमैन ठाकुर सोरेन ने पोल संख्या 86 के पास पैसेंजर ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को खड़ा करा दिया। इसके बाद, पटरी टूटने की सूचना पर भागलपुर रेल पथ निरीक्षक कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी को दिन 11 बजे तक दुरुस्त कराकर खड़ी ट्रेनों को रवाना किया। इस दौरान कविगुरु एक्सप्रेस तीन घंटा तक हंसडीहा स्टेशन पर खड़ी रही। पटरी टूटने से करीब चार घंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान कविगुरु एक्सप्रेस, भागलपुर पैसेंजर व दुमका पैसेंजर अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चली। भ्रमण में मिली कमियों को दूर करें पदाधिकारी: उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए बैठक की। वरीय अधिकारियों को पंचायत आवंटित कर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था।
कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो भी कमियां दिखाई दी हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजा जाए ताकि उन कमियों को दूर किया जा सके। ऐसा देखा जाता है कि अधिकारी जब योजनाओं की स्थिति को देखने के लिए स्थल पर जाते हैं तो आस पास के लोग अन्य शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं। उनकी शिकायतों को भी चिह्नित करते हुए संबंधित अधिकारी को सूचित किया जाए, इससे उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। कहा कि योजनाओं का लाभ योग्य लाभुक को समय पर मिले, इस संकल्प के साथ कार्य करने की जरूरत है। अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को दूर कर एक बेहतर संदेश ग्रामीणों को दिया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल की व्यवस्था, पीएम आवास, मनरेगा, सहित अन्य सरकार के सभी योजनाओं का निरीक्षण प्राथमिकता के आधार पर करें। ऐसा प्रयास हो कि भ्रमण के बाद क्षेत्र में बदलाव आए। 15 वें वित्त आयोग की राशि से की जाने वाली योजनाओं का चयन सार्वजनिक लाभ को देखते हुए किया जाए।