काली पूजा व दीपावली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
काली पूजा व दीपावली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
गोड्डा।
गोड्डा जिला में काली पूजा व दीपावली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस संबंध में उपायुक्त भोर सिंह यादव व एसपी वाईएस रमेश ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्व में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त का निर्देश दिया है। इस दौरान असामाजिक व अपराधिक तत्वों कड़ी नजर रखी जाय। इसके साथ ही अगर कोई पर्व के दौरान अशांति फैलाने का प्रयास व अफवाह फैलाने का प्रयास करें तो ऐसे तत्वों से सख्ती से निबटा जाना चाहिए व तत्काल गिरफ्तारी होगी।
वहीं दूसरी ओर पर्व को लेकर जिला भर में लगभग चार सौ पुलिस बल व अधिकारी की तैनाती की गई है जिसमें जिला पुलिस बल के अलावा आईआरबी व होमगार्ड के जवान शामिल हैं। सुरक्षा को लेकर दोनों अनुमंडल को सुपर जोन बनाया गया है जहां वरीय प्रभार में दोनों अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ रहेंगे। वही जिला भर में 92 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ स्टेटिक फोर्स की तैनाती की गई है। पर्व को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण स्थापित किये गये जो तीनों पाली में काम करेंगे। सभी तरह प्रतिनियुक्ति छह नवम्बर तक बनी रहेगी। पर्व के दौरान कोविड नियम के पालक को लेकर सभी दंडाधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं सोशल साइट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
पर्व को लेकर जिला भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पर्व के दौरान किसी के स्तर से अशांति व अफवाह फैलाने का प्रयास होता है या सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट किए जाते हैं तो ऐसे लोगों को तत्काल प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। लगभग चार सौ पुलिस बल की तैनाती की गई है। कोविड नियम का पालन करते हुए सभी लोग भाईचारा के माहौल में पर्व मनाएं।
वाई एस रमेश, एसपी गोड्डा