डीसी के निर्देशानुसार जांच टीम पहुंची नोनीहाट पंचायत
डीसी के निर्देशानुसार जांच टीम पहुंची नोनीहाट पंचायत
रिपोर्ट: रमेश कुमार
नोनीहाट/दुमका।
दुमका जिला डीसी के निर्देश पर जरमुंडी प्रखंड के सभी पंचायत मे चल रहे विभिन्न योजनाओं जांच टीम का गठन किया गया.जो मंगलवार को नोनीहाट पंचायत के नोनीहाट ग्राम में पहुंची. योजना यह जांच टीम में रमेश कुमार गुप्ता महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दुमका एवं मोहम्मद अकीक श्रम योजना दुमका के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न योजना का जांच किया. जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी ऋण, नाली निर्माण योजना, चबूतरा निर्माण योजना,और अनेकों चल रहे योजना का जांच किया गया. जांच टीम ने जांच दौरान लगभग सभी कार्य योजनाओं प्रगतिशील अवस्था में पाया.
मौके पर प्रधानमंत्री आवास का ढलाई का काम तपन कुमार मंडल को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया.
वहीं विजय केवट के द्वारा बताया गया कि तालाब निर्माण के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन समर्पित किया गया है.परंतु राशि अभी तक नहीं मिला है जिसके कारण निर्माण रुका हुआ है.
साथ ही जांच टीम को जन वितरण प्रणाली दुकानदार व ग्रामीणों ने समय पर अनाज उठाव को बारे बताया, ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार कि कोई शिकायत नहीं होने की बात कही. ग्रामीणों द्वारा जांच टीम के समक्ष समय पर जनवितरण प्रणाली द्वारा अनाज प्राप्त होने की बात कही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग अनाज समय पर उठाव कर रहे हैं.बताया कि जन वितरण प्रणाली द्वारा समय पर अनाज दिया जा रहा है.
जांच अधिकारियों को ग्रामीणों बताया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांग्ला के नजदीक बने जल मीनार करीब 4 माह से बंद है. जिसके चालू हो जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी खासतौर पर स्कूल के बच्चे के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.