धनतेरस एवं दीपावली के लिए बाजार सज कर तैयार
धनतेरस एवं दीपावली के लिए बाजार सज कर तैयार
रिपोर्ट_रमेश कुमार
Dumka Nonihat
धनतेरस और दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार पूरी तरह सज कर तैयार है. बाजार में जगह-जगह लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं के अलावा घर की साज-सज्जा की जाने वाली सामग्री भी दिखने लगी है.बाजारों में पूजन के लिए मिट्टी के दीपक, वही झालर, बॉल तथा अन्य सजावट की वस्तु की दुकानें भी सज कर तैयार है. बर्तन,आभूषण,इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर,वाहनों फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन के शोरूम विशेष रुप से सज धज कर तैयार है.
ग्राहकों के पसंद के अनुसार वाहनों के साथ-साथ कई अन्य सामानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.इस बार धनतेरस पर बाजार में भीड़ दिखाई नहीं दे रहा है. इसकी वजह है कोविड-19 के कारण गांव के लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई धान की फसल में भी मारा हुई है. इस वजह से बाजारों में उदासी छा गई है. लेकिन फिर भी धनतेरस के लिए बाजार पूरी तरह तैयार ग्राहकों के पसंद के अनुसार वाहनों के साथ-साथ कई अन्य सामानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
दीपावली के मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़ी कंपनियों से लेकर लोकल व्यापारी तक खरीदारी पर ऑफर दे रहे हैं. इसके अलावा मोबाइल एम बाइक नए फीचर्स के साथ बाजार में लाए गए हैं जो युवाओं को लुभा रहे हैं. आजकल के युवा ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े हैं. ऑनलाइन शॉपिंग पर भी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. इस वक्त ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही भिन्न-भिन्न बैंकों के कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक एवं 10 से 15% तक छूट भी दिया जा रहा है.
उसके बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ग्राहकों की कमी बाजार के व्यापारियों को महसूस हो रही है.