प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव के सेवानिवृती होने पर स्नेहमिलन सह विदाई का हुआ समारोह
रिपोर्ट:–रमेश कुमार
Dumka/Nonihat
कन्या मध्य विद्यालय नोनीहाट, प्रखंड रामगढ़, दुमका के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव के सेवानिवृती के अवसर
विद्यालय परिवार की ओर से सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजेन्द्र प्रसाद यादव 39 वर्षों की अपनी गौरवमय राजकीय सेवा के उपरांत 31/10/2021 को सेवानिवृत्त हुये.वर्तमान विद्यालय में उनका कार्यकाल चौदह वर्षों का रहा.
उन्होंने अपने कार्यकाल में एवं नेतृत्व में विद्यालय का चहुँमुखी विकास किया और अपने अनुशाशन प्रियता व कर्तव्यपरायणता से एक अमिट छाप छोड़ा। प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव कर्त्तव्यनिष्ठ एवं शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक रहे. इनसे विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अशोक पासवान ने भावुक शब्दों में कहा कि विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से मिले स्नेह को वे कभी भुला नहीं सकते.
इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम, एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया गया.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव थे. विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, रामगढ़ मृगेंद्र बयारा थे. सभा की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऑगिस्टन हांसदा ने की सभा का संचालन रूपेश कुमार ने किया.
अन्य अतिथियों मे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव सुरेश प्रसाद राऊत संघ के प्रखंड अध्यक्ष (रामगढ़) अश्विनी कुमार,जरमुण्डी प्रखंड अध्यक्ष बेंजामिन हांसदा, सरैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष संजय ठाकुर,रामगढ़ के निकासी एवं व्यसन पदाधिकारी श्री प्रमोद जयसवाल,जरमुण्डी के निकासी एवं व्यसन पदाधिकारी विनोद यादव सेवा निवृत्त शिक्षक विष्णु कांत सेन सुखु हेम्ब्रम, किशन राय, प्रखंड साधन सेवी श्री कृष्ण कांत मिश्र, संकुल साधन सेवी विरेन्द्र यादव, शिक्षक मुकेश कुमार राय,दीनबन्धु भगत,वीणा हेम्ब्रम,चंदन कुमार, अमरेश ठाकुर, राजेश महतो आदि उपस्थित हुये.
उपस्थिति में सभी वक्ताओं ने राजेन्द्र बाबू के सेवाकाल पर प्रकाश डाला और उनसे सीख लेने की बात कही.इस सफल आयोजन में विद्यालय की वर्तमान प्रभारी सोनिया कुमारी,गंगा कुमार,अंजू जी एवं वि प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मोनिका, माता समिति के संयोजिका उप संयोजिकाओ का अमुल्य योगदान रहा। सामाचार आज तक से