अवैध बालू खनन की एसपी से शिकायत
अवैध बालू खनन की एसपी से शिकायत
गोड्डा।
गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के ग्रामीणों ने बालू के अवैध खनन व परिवहन से तंग आकर बुधवार को एसपी वाई एस रमेश को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में जवानों पर ही बालू के अवैध खनन व परिवहन में बालू चोर से मिले रहने का आरोप लगाया है। लोगों में इस बात हो लेकर आक्रोश पनप रहा है। इस बात को लेकर आज पहुंची पुलिस से ग्रामीणों का विवाद भी हो गया।
आवेदन में दिया है कि दुबराजपुर गांव के रास्ते से होकर पुलिस की मिलीभगत से रात-रात भर ट्रैक्टर से बालू का अवैध खनन व परिवहन होता है। बालू चोर का मनोबल इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। इधर बालू के अवैध खनन व परिवहन को लेकर गांव में टकराव की स्थिति बालू चोर व ग्रामीण के बीच है। पूर्व में भी बालू के अवैध खनन व परिवहन को लेकर दुबराजपुर घाट में मारपीट की घटना से लेकर गोलीबारी तक हो चुकी है।
लोगों में बालू के अवैध ढुृलाई को लेकर आक्रोश है। अब पूरे गांव मं बालू चोर को छोड़ अन्य ग्रामीण इसके विरोध में है। जिला से उपर तक शिकायत के मुड में है। थाना प्रभारी अरूण कुमार ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जो भी अवैध खनन परिवहन में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई होगी। वही मामले में खनन विभाग भी मौन है। अन्य जगह अवैध खनन को लेकर ट्रैंच की खुदाई हुई लेकिन दुबराजपुर घाट पर आजतक अवैध खनन को लेकर ट्रैंच नहीं खोदा गया।