ट्रक के पेड़ से टक्कर होने से एक की मौत, तीस घायल
ट्रक के पेड़ से टक्कर होने से एक की मौत, तीस घायल
पलामू।
यहां से करीब बत्तीस किलोमीटर दूर मेदिनीनगर-रांची मार्ग में सतबरवा थानान्तर्गत मरघटिया के पास मजदूरों से भरी ट्रक के संतुलन बिगड़ जाने से वह सङक किनारे एक पेड़ से टकरा हो गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और बत्तीस अन्य घायल हो गए, जिसमें दस की स्थिति गंभीर है.
घायलों में पांच महिला मजदूर भी है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है. गंभीर रूप से घायल हो दस मजदूरों को निकटवर्ती तुम्बागङा स्थित नवजीवन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रांची) के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है.
बाकी अन्य के इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटना दोपहर की है. सतबरवा थाना प्रभारी कर्मपाल कुमार नाग के अनुसार मृतक मजदूर की पहचान बीरेन्द्र उरांव के रुप में की गई है. इसकी मौत रांची ले जाने के वक्त रास्ते में हुई. यह दुर्घटना तब हुई, जब कमारु गांव से मजदूरों का जत्था आजीविका अर्जन करने के लिए मिनी ट्रक से डालटनगंज रेलवे स्टेशन आ रहा था, जहां से ट्रेन पकङ कर उन्हें उत्तर प्रदेश के ईट भट्टे में काम करने के लिए पहुंचना था.